वाशिंगटन, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट साइबर सुरक्षा कर्मियों ने एक रूस समर्थित कलाकार के कथित साइबर हमले का पता लगाया और उसे विफल कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट सिक्यूरिटी रिस्पांस सेंटर ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा टीम ने 12 जनवरी, 2024 को कंपनी के कॉर्पोरेट सिस्टम पर हमले का पता लगाया । साइबर हमले के आरोपी की पहचान मिडनाइट ब्लिजार्ड के रूप में की है, जिसे नोबेलियम के नाम से भी जाना जाता है। यह एक रूस समर्थित कलाकार है।
बयान में कहा गया है कि समूह ने वरिष्ठ नेतृत्व टीम के सदस्यों सहित माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेट ईमेल खातों के एक छोटे प्रतिशत तक पहुंच हासिल करने के लिए पासवर्ड स्प्रे हमले का इस्तेमाल किया।
बयान में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट घटना की जांच जारी रखे हुए है और जांच के नतीजों के आधार पर अतिरिक्त कार्रवाई करेगा।
डेस्क डेस्क