मॉस्को, 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने बेलगोरोड, वोरोनिश, कुर्स्क और ब्रांस्क क्षेत्रों में रात भर में 113 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, ‘पिछली रात के दौरान, रूसी क्षेत्र में लक्ष्यों के खिलाफ ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमले को अंजाम देने के कीव शासन के प्रयास को रोका गया था। वायु रक्षा प्रणालियों ने 113 यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहनों को रोका और नष्ट कर दिया, बेलगोरोड क्षेत्र में 73 ड्रोन, वोरोनिश क्षेत्र के क्षेत्र में 25 ड्रोन, कुर्स्क क्षेत्र के क्षेत्र में 14 ड्रोन और ब्रांस्क क्षेत्र में एक ड्रोन नष्ट किये गये।