मॉस्को, 28 जुलाई (कड़वा सत्य) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मलेशिया की अपनी यात्रा के बाद रविवार को कुआलालंपुर में कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया में अमेरिकी परमाणु हथियारों की तैनाती से क्षेत्रीय सुरक्षा के खतरे बढ़ जाएंगे।
रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्री लावरोव ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से अपने नाटो सहयोगियों के साथ परमाणु हथियार साझा कर रहा है, जिसे वह “संयुक्त परमाणु मिशन” कहता है, जिसमें गैर-परमाणु राज्य अपने सैनिकों को परमाणु हथियारों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।’