मॉस्को 15 मई (कड़वा सत्य) रुस की सेना ने सेवस्तोपोल शहर पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले को विफल कर दिया है।
गवर्नर मिखाइल रज़वोज़ेव ने बुधवार को एक टेलीग् चैनल में कहा कि सेवस्तोपोल के फेडोरोव्स्काया स्ट्रीट में एक निजी क्षेत्र में मिसाइल गिरी थी। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
श्री रज़वोज़ेव ने कहा, ‘हमारी सेना ने सेवस्तोपोल पर एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया। फेडोरोव्स्काया स्ट्रीट के क्षेत्र में एक गिराई गई मिसाइल के टुकड़े एक निजी क्षेत्र में गिरे। पीड़ितों के बारे में जानकारी स्पष्ट की जा रही है।’
उन्होंने कहा कि वायु रक्षा बलों ने जल क्षेत्र के ऊपर और बेलबेक हवाई क्षेत्र में कई मिसाइलों को मार गिराया है।
गवर्नर ने कहा, ‘गिराए गए मिसाइलों के प्रकार को स्पष्ट किया जा रहा है और यह संभव है कि बिना विस्फोट वाले सबमिशन की खोज की जा सके।’
कड़वा सत्य/शिन्हुआ