नयी दिल्ली, 21 जून (कड़वा सत्य) रूसी सेना में भर्ती हुए भारतीय नागरिकों में से अब तक 10 लोगों को रिहा कराके स्वदेश लाया जा चुका है और बाकी लोगों की रिहाई के लिए सरकार रूसी सरकार के संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल पर कहा, “हमने रूसी सेना द्वारा भर्ती किए गए भारतीयों की शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए रूसी पक्ष के साथ मामला उठाया है। हमने भारतीय युवाओं की भर्ती पर प्रभावी रोक लगाने की भी मांग की है।”