माॅस्को, 17 दिसंबर (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि नाटो देशों पर मॉस्को की संभावित हमले के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी “बकवास” है और यह बात वह (श्री बाइडेन) स्वयं भी समझते हैं।
श्री पुतिन ने रोसिया 1 रिपोर्टर पावेल ज़रुबिन से कहा, “यह बकवास है। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति बाइडेन को भी इसका एहसास है। यह रूस पर उनकी गलत नीति को सही ठहराने उनका अपना तरीका है। रूस नाटो देशों के साथ संबंध विकसित करने में रुचि रखता है और इन संबंधों को खराब नहीं करना चाहता है।”
श्री पुतिन ने कहा, “रूस के पास नाटो देशों से लड़ने का कोई कारण, कोई रुचि नहीं है, कोई भूराजनीतिक हित नहीं, कोई आर्थिक, राजनीतिक या सैन्य हित नहीं है।” उन्होंने कहा कि रूस को नाटो देशों के साथ कोई समस्या नहीं है, वे ही हैं जो कृत्रिम रूप से समस्याएं पैदा करते हैं क्योंकि वे माॅस्को जैसा प्रतिस्पर्धी नहीं चाहते हैं।”
श्रद्धा,आशा