प्योंगयांग, 19 जून (कड़वा सत्य) उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को रूस को एशियाई देशों में से ‘सबसे ईमानदार मित्र और सहयोगी’ करार देते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कोरियाई लोगों का ‘सबसे प्रिय मित्र’ बताया।
श्री किम ने श्री पुतिन की प्योंगयांग यात्रा के दौरान एक प्रेस बयान में कहा, “इस समय, जब पूरी दुनिया की निगाहें प्योंगयांग पर हैं, जो मित्रता के रूसी मिशन की मेजबानी कर रहा है, मैं अपने रूसी साथियों, सबसे ईमानदार मित्रों और सहयोगियों के साथ इस पवित्र हॉल में खड़ा हूं।” उन्होंने कहा कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच एक नयी और ‘सबसे शक्तिशाली संधि’ का निष्कर्ष ‘कोरियाई लोगों के सबसे प्रिय मित्र’ राष्ट्रपति पुतिन की उत्कृष्ट दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प के बिना असंभव होगा।