मॉस्को, 14 अगस्त (कड़वा सत्य) रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई संदेश भेजा और कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को दी।
श्री पुतिन ने शुभकामना संदेश में लिखा, “पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे (दोनों देशों) देशों के बीच संबंध मैत्रीपूर्ण हैं।”
रूसी शीर्ष नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि रचनात्मक रूसी-पाकिस्तानी संबंध अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लोगों के हितों में विकसित होंगे।
टेलीग् पर रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग, आतंकवाद विरोधी और अफगानिस्तान क्षेत्रों सहित क्षेत्रीय एजेंडे पर कई सामयिक मुद्दों को सुलझाने में प्रयासों का समन्वय बहुत फलदायक है।”
,
कड़वा सत्य