मॉस्को, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके समकक्ष किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्री जीनबेक कुलुबायेव 22 जनवरी को मास्को में कड़वा सत्य करेंगे।
किर्गिज के विदेश मंत्री की रूस की यह आधिकारिक यात्रा होगी।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने गुरुवार को कहा, “बाइस जनवरी को, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मास्को में किर्गिज विदेश मंत्री के साथ बातचीत करने वाले हैं। बैठक के दौरान, रूस और किर्गिस्तान के विदेश मंत्री राजनीतिक, व्यापार एवम आर्थिक, सांस्कृतिक तथा मानवीय और अन्य क्षेत्रों में सहयोग द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, यूरेशियन एकीकरण, वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संयुक्त कदमों के समन्वय पर विचारों का आदान-प्रदान शामिल होगा और इस वर्ष संगठन में किर्गिस्तान की अध्यक्षता के मद्देनजर सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अशोक
कड़वा सत्य