माॅस्को, 06 मई (कड़वा सत्य) रूस के ताम्बोव स्थित दो अदालत भवनों को विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास करने वाले एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया गया है, जिसे कथित तौर पर यूक्रेनी विशेष सेवाओं की ओर से यह काम सौंपा गया था।
रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एफएसबी ने एक बयान में कहा, “रूस की एफएसबी ने ताम्बोव शहर में रूसी रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर 1980 में पैदा हुए एक रूसी नागरिक की अवैध गतिविधियों को विफल कर दिया। वह यूक्रेनी विशेष सेवाओं के आदेश के तहत ताम्बोव क्षेत्रीय और मध्यस्थता अदालतों की इमारतों के करीब शक्तिशाली विस्फोट उपकरण के जरिये विस्फोट करने की तैयारी कर रहा था।