मरमंस्क, 05 अप्रैल (कड़वा सत्य) रूस के मरमंस्क क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई चिबिस पर एपेटिटी शहर में एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने श्री चिबिस के प्रेस कार्यालय के हवाले से यह जानकारी दी।
श्री चिबिस के कार्यालय ने बताया, “गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिष्ठान से बाहर निकलने समय एक व्यक्ति दौड़कर उनके पास आया और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद गवर्नर चिबिस को किरोव्स्क के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें एपेटिटी से ले जाया गया था, उनकी सर्जरी की जा रही है। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।”