माॅस्को, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) रूस अपने ओरेश्निक मिसाइल प्रणाली को बेलारूस में तैनात करेगा। यह फैसला रूस और बेलारूस के नेताओं के बीच हुए समझौतों के तहत लिया गया है।
यह बयान रूसी विदेश मंत्रालय के कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट (सीआईएस) के दूसरे विभाग के प्रमुख एलेक्सी पोलिशचुक ने मंगलवार को तास समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “रूस और बेलारूस के संबंधित सहयोगी समझौतों के तहत, रूस मिन्स्क को आवश्यक समर्थन देने और साझा रक्षा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को तैयार है।”
उन्होंने कहा कि रूस के मध्यम दूरी की बैलिस्टिक ओरेश्निक मिसाइलें समझौतों के तहत बेलारूस में तैनात की जाएंगी। श्री पोलिशचुक ने बताया कि बेलारूस में पहले से ही संयुक्त क्षेत्रीय बल समूह, आधुनिक रूसी रक्षा प्रणाली और गैर-रणनीतिक परमाणु हथियार मौजूद हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेलारूस की सेना और सुरक्षा एजेंसियां बाहरी और आंतरिक खतरों से निपटने में सक्षम हैं।
जनवरी के अंत में, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने घोषणा की कि रूस की ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली जल्द ही बेलारूस पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रणाली को स्मोलेंस्क क्षेत्र के करीब तैनात किया जा सकता है।
,
कड़वा सत्य