नयी दिल्ली 11 सितंबर (कड़वा सत्य) रूस के कज़ान शहर में बुधवार को ब्रिक्स साहित्य समारोह 2024 का शुभारंभ हुआ जिसमें भारतीय साहित्य को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।
साहित्य अकादमी ने यहां बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन कज़ान के महापौर इल्सूर मेटशिन ने किया। ब्रिक्स साहित्य समारोह 2024 का विषय “नयी वास्तविकता में विश्व साहित्य- परंपराओं, राष्ट्रीय मूल्यों और संस्कृतियों का संवाद” है। यह सम्मेलन ब्रिक्स देशों के लेखकों, कवियों, दार्शनिकों, कलाकारों, विद्वानों का संगम है जो 14 सितंबर तक चलेगा।
सम्मेलन में
भारत का प्रतिनिधित्व साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक और सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव कर रहे हैं।
समारोह में श्री कौशिक ने कहा कि साहित्य दुनिया भर के विभिन्न समाजों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देता है। ‘भारत के लेखकों से मिलें’ शीर्षक एक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसका विषय ‘वोल्गा से गंगा तक: परंपरा और बहुसंस्कृतिवाद का उत्सव’ था । इसके संचालक श्री रुसी विद्वान एवगेनी अब्दुल्लाव थे।
सत्या अशोक
कड़वा सत्य