कीव, 06 अगस्त (कड़वा सत्य) रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन के हमले में एक कार सवार नागरिक की मौत हो गयी।
रूस के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने टेलीग् पर लिखा, “यूक्रेनी सशस्त्र बलों के ड्रोन ने ग्रेवोरोन्स्की शहरी जिले के नोवोस्ट्रोएवका-वटोरया गांव के पास एक चलती गाड़ी पर हमला किया। हमारे लिए यह बहुत दुख की बात है कि चिकित्साकर्मियों के पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”