मास्को 21 जून (कड़वा सत्य) रूस के सुदूर पूर्व के अमूर क्षेत्र में रॉबिन्सन आर-66 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक पायलट और तीन यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रूस की तास समाचार एजेंसी ने अमूर सेंटर फॉर सिविल प्रोटेक्शन एंड फायर सेफ्टी की प्रेस सेवा के हवाले से कहा,“हेलीकॉप्टर ने कल जेया से टिंडा जिले के लिए उड़ान भरी थी, इससे संपर्क टूट गया था। आज बचाव दल को हेलीकॉप्टर मिला जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।”