व्लादिवोस्तोक, 14 मार्च (/डेस्क) रूस के मगादान क्षेत्र में गुरुवार को एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया, “एमआई-8 हेलीकॉप्टर मगादान क्षेत्र की एक खदान से 20 श्रमिकों को ले जा रहा था। यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दो लोगों की मौत हो गई और बाकी की किस्मत अज्ञात है।”
यह घटना उस समयय हुई जब हेलीकॉप्टर ने रूस के सुदूर पूर्व में मगादान ओब्लास्ट में स्थित शहर इवेंस्क से 75 किमी दूर ‘हार्ड लैंडिंग’ की।
आपातकालीन सेवाओं ने कहा, “प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दुर्घटना क्षेत्र में शिफ्ट श्रमिकों को हटाने के दौरान कठिन मौसम की स्थिति थी, उपकरण इसका सामना नहीं कर सके और मानवीय कारक पर भी विचार किया जा रहा है।”
कोलिमा एविएशन से दो बचाव हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर भेजे गए हैं और रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय से एक और हेलीकॉप्टर के जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है।
सैनी
/डेस्क