देहरादून 25 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने यहां पहुंचे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों का शनिवार को व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती रेखा आर्य ने ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के पहले जत्थे का स्वागत करते हुए कहा, “मैं 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की धरती पर आए विभिन्न राज्यों की टीमों को हार्दिक बधाई देती हूं। देवभूमि के लोगों की ओर से मैं सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैंने स्थानीय अधिकारियों को अन्य राज्यों से हल्द्वानी पहुंचने वाली टीमों के स्वागत, परिवहन, आवास और भोजन की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। आने वाले दिनों में शेष प्रतियोगिताओं के लिए हजारों और खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचेंगे।”