नयी दिल्ली, 30 मई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एस एंड पी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर अर्थव्यवस्था से सकारात्मक अर्थव्यवस्था घोषित करने को देश की एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए आज कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुविचारित सुधारों की वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने यहाँ पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एस एंड पी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर अर्थव्यवस्था से सकारात्मक अर्थव्यवस्था घोषित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है लेकिन वैश्विक एजेंसियों को भारत की तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था स्पष्ट दिखाई दे रही है।