सैन फ्रांसिस्को, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका में एलन मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के जश्न के दौरान एक विवादास्पद हाथ के इशारे के कारण रेडिट की 100 से अधिक समूहों ने उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के लिंक साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बीबीसी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति एलन मस्क ने एक रैली के दौरान दो बार अपने हाथ को सीधा आगे की ओर बढ़ाया और भीड़ को “यह संभव बनाने” के लिए धन्यवाद दिया। आलोचकों, जिनमें कुछ इतिहासकार भी शामिल हैं, ने इसे नाजी सलाम कहा जबकि श्री मस्क ने इसे खारिज कर दिया है और कहा कि हिटलर के साथ तुलना करना “पुराना” और “गंदा प्रचार” करार दिया।