ग्रेटर नोएडा , 27 फरवरी (कड़वा सत्य) श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा (65) की तूफानी पारी की बदौलत रेड कार्पेट दिल्ली ने इंडियन वेटरन लीग (आईवीपीएल) के आठवें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई चैंपियंस को पांच विकेट से हरा दिया।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई चैंपियंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 139 रन ही बना पाई। जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली ने यह लक्ष्य 32 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। परेरा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 28 गेंदो का सामना किया और चौके छक्कों की बरसात कर दी। प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रेड कार्पेट के लिए एश्ले नर्स और विक्रांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट झटके।