नयी दिल्ली 11 मार्च (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में भारतीय रेलवे की 85 हजार 457 करोड़ रुपए की 5960 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसे दस हजार से अधिक स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोग देखेंगे।
श्री मोदी अहमदाबाद में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से 5960 स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होना है, उनमें साै सेक्शनों पर करीब 2500 किलोमीटर लंबी नयी लाइनें/ मल्टी ट्रैकिंग/ गेज़ परिवर्तन तथा डेढ़ हजार से अधिक ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ स्टाॅल, 2135 किलोमीटर विद्युतीकरण, 19 रेलवे वर्कशॉप/लोकोशेड, पिट लाइनें, कोचिंग डिपो आदि शामिल हैं। इसके अलावा दस नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा और चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में विस्तार किया जाएगा। दो नयी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ होगा।