नयी दिल्ली 30 जनवरी (कड़वा सत्य) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे ने मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान कर घर वापसी करने वाले लुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 364 आउटवर्ड गाड़ियों का परिचालन किया जो महाकुम्भ के दौरान किसी एक दिन में चलायी गयी रेलगाड़ियों का एक कीर्तिमान है।
श्री वैष्णव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसी अवधि में रेलवे ने 77 इंवर्ड गाड़ियों का परिचालन भी किया गया। आउटवर्ड गाड़ियों में 142 नियमित और 222 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे की सभी वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रेल भवन स्थित वार रूम से पूरी स्थिति की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रही हैं वहीं राज्य सरकार के साथ निरंतर समन्वय करके गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और तीनों रेलवे जोन के महाप्रबंधक राज्य सरकार एवं मेला प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि लुओं को उनके घर तक पहुंचने में दिक्कत न हो।