जालंधर 05 अप्रैल (कड़वा सत्य) पहले सुरजीत 5ए साइड महिला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबलों में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, हरियाणा एकादश, उत्तर रेलवे दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
पंजाब के जालंधर में ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में सुरजीत हॉकी सोसाइटी द्वारा आयोजित किये जा रहे पहले सुरजीत 5ए साइड महिला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने पंजाब एकादश को 6-3 से हराया। एक अन्य मुकाबले में हरियाणा एकादश ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई पर 5-3 से जीत दर्ज की। उत्तर रेलवे दिल्ली ने साई सोनीपत को 4-3 से, सीआरपीएफ दिल्ली ने सेंट्रल रेलवे मुंबई को 5-3 से हराया, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने साई सोनीपत को 5-4 से और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सीआरपीएफ दिल्ली को 6-5 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।