नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) टाटा एंटरप्राइजेज की बीज और कृषि रसायन इकाई रैलिस इंडिया लि को निर्यात बाजार की चुनौतियों तथा इन्वेंट्री नुकसान से 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कंपनी को तीसरी तिमाही में 24 करोड़ रुपये का और मार्च,2023 की तिमाही में 69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल ने तिमाही वित्तीय रिपोर्ट को आडिट समिति की समीक्षा के बाद सोमवार को मंजूरी दी।