फुन्चोलिंग (भूटान)/गया 03 फरवरी (कड़वा सत्य) भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक व सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए ) का दौरा किया।
इस दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने ओटीए गया में प्रशिक्षित हो रहे अधिकारी कैडेट्स की कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया और उनके अनुशासित दैनिक जीवन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाने वाले अभ्यासों तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेना के उन्नत प्रशिक्षण मानकों की सराहना की और इससे जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए।