नयी दिल्ली, 23 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के आम बजट को विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला सर्व-स्पर्शी और सर्व समावेशी तथा रोजगार के अवसर खोलने वाला बजट करार दिया।
श्री नड्डा ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है। यह सर्व-स्पर्शी और सर्व समावेशी तथा गरीब, महिला, युवा एवं अन्नदाता वर्ग के कल्याण के साथ-साथ उद्योगों एवं बुनियादी ढांचे को भी मजबूती देने वाला दूरदर्शी बजट है।