लखनऊ 26 अप्रैल (कड़वा सत्य) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
नवाब नगरी लखनऊ के खूबसूरत इकाना स्टेडियम पर दोनो टीमों के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। राजस्थान का आईपीएल के मौजूदा संस्करण में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और वह आठ में से सात मैच जीतकर अंक तालिका की पहली पायदान पर है वहीं एलएसजी ने इतने ही मैचों में पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर बनी हुयी हैं। आईपीएल में दो साल पहले पदार्पण करने वाली एलएसजी अब तक चार बार राजस्थान से भिड़ चुकी है जिसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। मौजूदा संस्करण में उसे राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा है और इस लिहाज से उसे कल के मैच में अपने समर्थकों के सामने बदला लेने का भरपूर अवसर मिलेगा।