सासाराम/पटना 13 मार्च (कड़वा सत्य) बिहार के रोहतास जिले में चेनारी थाना के उगहनी आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में विश्वप्रसिद्ध गुप्तेश्वर धाम जाने के क्रम में गायघाट के पास आज एक पिकअप वैन के पलट जाने से चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए।
सासाराम सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने बुधवार को बताया कि भोजपुर, बक्सर और उत्तर प्रदेश के बलिया की महिला, वृद्ध और बच्चे समेत 30 श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी पर सवार होकर गुप्तेश्वर धाम मंदिर पूजा करने जा रहे थे। पहाड़ी पर गुफा के अंदर अवस्थित इस शिव मंदिर में जाने के दौरान गायघाट के पास तीखे मोड़ पर ऊंचाई से वाहन फिसल गया और पलट गया। इस दुर्घटना में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए।
श्री रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को चेनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बक्सर जिले की रहने वाली मेरा देवी (50) और तेतरा देवी, भोजपुर ज़िला निवासी परमेश्वरी देवी (60) और चन्द्रवाती देवी (65) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि गुप्ता धाम के नाम से विख्यात गुप्तेश्वर धाम तक जाने का रास्ता अत्यंत दुर्गम होने के कारण यहां हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले वर्ष 17 फरवरी को भी गुप्ता धाम जाने के दौरान 26 श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वैन दुर्गावती जलाशय में गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्थानीय लोगों की हमेशा से मांग रही है कि या तो गुप्ता धाम तक जाने वाली सड़क बनाई जाए, यातायात सुरक्षा बढ़ाई जाए या मंदिर तक जाने के लिए वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पूरी तरह से कैमूर वन क्षेत्र के अधीन आता है और यहां के प्रशासन की ज़िम्मेवारी वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) की है।
इस संबंध में ‘यूनी’ ने डीएफओ मनीष कुमार वर्मा से इस क्षेत्र की यातायात सुरक्षा के इंतजाम और आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए टेलीफोन से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन वह बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
सूरज शिवा