नयी दिल्ली,20 अक्तूबर (कड़वा सत्य)दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि यहां रोहिणी में स्कूल के बाहर बम विस्फोट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है।
सुश्री आतिशी ने ‘एक्स’पर कहा,“रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर बम विस्फोट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है।दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन भाजपा अपना यह काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।”
उन्होंने कहा, “यही कारण है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है। शहर में सरेआम गोलियाँ चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।”
मुख्यमंत्री ने कहा,“भाजपा के पास ना काम करने की नीयत है ना क़ाबिलियत। अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की ज़िम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है।”
उल्लेखनीय है कि रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाक़ेमें स्थित सीआरपीएफ़ स्कूल के पास आज सुबह एक विस्फोट हुआ। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
,
कड़वा सत्य