चेन्नई 01 मई (कड़वा सत्य) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में चुने गये भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इसके संकेत पहले ही दे दिए थे।
शिवम दुबे ने कहा, “जब अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा चयन हुआ था, तो रोहित (शर्मा) भाई ने मुझसे कहा था, ‘तुम्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मिलेगी, बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो।’ जब कप्तान स्वयं आपके पास आकर ऐसा कहता है तो आप भी अपने आपको खुलकर एक्स्प्रेस करते हो। मुझे जब लग गया कि मैं खेल ही रहा हूं तो मेरे दिमाग में बस यही विचार था कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।”