राजकोट 15 फरवरी (कड़वा सत्य) रोहित शर्मा ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा।
रोहित ने आज अपनी फार्म हासिल करते हुए 157 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मददे से अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। राजकोट में यह उनका पहला तथा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक है। रोहित शर्मा ने इससे पहले फरवरी 2021 में चेन्नई में 161 रन की पारी खेली थी यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक था और उसके बाद उन्होंने सितंबर 2021 में 127 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 2013 में भारतीय टेस्ट टीम में पर्दापण करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था।