कुआलालंपुर 08 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी समेत अन्य शीर्ष शटलर मंगलवार से शुरु हो रही मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2024 में चुनौती पेश करेंगे।
भारत के कुल 12 बैडमिंटन खिलाड़ी, चार एकल खिलाड़ी और चार युगल टीमें 2024 मलेशिया ओपन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। विश्व नंबर आठ एचएस प्रणॉय और एशियाई खेलों के पुरुष युगल चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, जो कि बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
सिंधु की अनुपस्थिति चोटिल होने के कारण आकर्षी कश्यप महिला एकल में भारत की चुनौती पेश करेगी।
पूर्व विश्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन लक्ष्य सेन पुरुष एकल वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता में मिश्रित युगल में कोई भारतीय नहीं है।
नौ जनवरी से शुरु होने वाला मलेशिया ओपन 2024 14 जनवरी को समाप्त होगा। यह प्रतियोगिता शटलरों को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रैंकिंग अंक प्रदान करेगा। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो पिछले साल एक मई को शुरू हुई थी।
उल्लेखनीय है कि किसी भी भारतीय शटलर ने अभी तक मलेशिया ओपन का खिताब नहीं जीता है।
राम