पेरिस 01 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर बैडमिंटन मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से हारकर बाहर हो गयी।
ला चैपल एरिना में लक्ष्य ने प्रणॉय को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-6 से हराया। दो बार के युवा ओलंपिक पदक विजेता लक्ष्य का क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को चीनी ताइपे के 12वीं वरीयता प्राप्त चोउ टीएन चेन से मुकाबला होगा।