लखनऊ 02 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश में एमएसएमई को प्रोत्साहन देने की कवायद में उद्यमियों की सुविधा के लिये लखनऊ और वाराणसी में बहुउद्देश्यीय हाल खोले जायेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के क्रम में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन एवं एमएसएमई के मध्य समझौता ज्ञापन किए जाने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।