लखनऊ, 14 फरवरी (कड़वा सत्य) लखनऊ के आरिज हसन ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित 10वीं नेशनल आइस स्टॉक चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।
गत 9 से 11 फरवरी तक गुलमर्ग के आइस रिंग में आयोजित प्रतियोगिता में इंडिविजुअल टारगेट में आरिज हसन ने ये सफलता हासिल की जिसे आइस स्टॉक फेडरेशन इंडिया के सचिव इरफान अजीज बोटा ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
आरिज हुसैन की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश आइसस्टॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी, सचिव किरन कश्यप तथा लखनऊ आइसस्टॉक के सचिव मो. नदीम, सैयद क़मर नसीम, राजेश वर्मा, रीता यादव तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी अब्दुल रहमान, रजत सिंह तथा अन्य ने आरिज़ हसन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रदीप