लखनऊ 21 सितम्बर (कड़वा सत्य) रांची में स्थित खेल गांव स्टेडियम में 13 से 16 सितंबर तक खेली गयी चौथी सीआईएससीई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में लखनऊ लामार्टिनियर कालेज के कक्षा 12 के छात्र अब्बास काजिम ने अण्डर-19 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
काजिम ने 64 से 69 किलाग् वर्गभार में महाराष्ट्र के मुक्केबाज को फाइनल के पहले राउण्ड में नॉकआउट मार कर स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होने इससे पहले गत वर्ष रांची में सीआईएससीई जूनियर नेशनल अण्डर-17 के 67 से 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण जीता था।