नयी दिल्ली, 24 अगस्त (कड़वा सत्य) केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुये कहा है कि वर्तमान सरकार के निर्णयों के कारण ही वहां माहौल बदला है “जिससे विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को लाल चौक के अहदूस रेस्त्रां में भयमुक्त वातावरण में भोजन का आनंद लेने का मौका मिला है।”
डॉ सिंह ने एक चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि कश्मीर जाने वाले “विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को भी क्षेत्र की नयी भरोसेमंद स्थिति का स्वतंत्र रूप से आनंद लेने की अनुमति मिली है, जैसा कि लाल चौक में ‘अहदूस’ रेस्त्रां की हाल की उनकी यात्रा से पता चलता है।”