त्रिपोली, 12 अप्रैल (कड़वा सत्य) लीबिया की राजधानी त्रिपोली में प्रतिद्वंद्वी सशस्त्र समूहों के बीच गुरुवार को झड़पें हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी गोलीबारी और सड़कों पर सैन्य जमावड़े की सूचना दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी गोलीबारी से लोगों में दहशत फैल गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आपातकालीन विभाग ने निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष क्षेत्रों से दूर रहने और घर पर रहने की सलाह दी है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ