मुंबई 07 मई (कड़वा सत्य) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की एक बार फिर उम्मीद जगने से विश्व बाजार में आई तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार आधी फीसदी से अधिक टूट गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 383.69 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 73,511.85 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 1.90 प्रतिशत का गोता लगाकर 41,211.15 अंक और स्मॉलकैप 1.65 प्रतिशत कमजोर होकर 45,920.86 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3932 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2738 में गिरावट जबकि 1084 में तेजी रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में बिकवाली जबकि 16 में तेजी का रुख रहा।
बीएसई में आईटी, टेक और एफएमसीजी समूह की 1.80 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 17 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इससे रियल्टी 3.41, कमोडिटीज 2.18, सीडी 1.36, ऊर्जा 1.73, वित्तीय सेवाएं 1.37, हेल्थकेयर 1.90, इंडस्ट्रियल्स 1.36, दूरसंचार 1.43, यूटिलिटीज 2.85, ऑटो 1.71, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 1.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, धातु 2.26, तेल एवं गैस 2.17, पावर 2.26 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.35 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.94, जर्मनी का डैक्स 0.65, जापान का निक्केई 1.57, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत उछल गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-
दाल-दलहन : चना 6300-6400, दाल चना 7300-7400, मसूर काली 7450-7550, मूंग दाल 10500-10600, उड़द दाल 12700-12800, अरहर दाल 11200-11300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4000-4100, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4400-4500 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल : सरसों तेल 12820 रुपये, मूंगफली तेल 19047 रुपये, मुखी तेल 12088 रुपये, सोया रिफाइंड 12308 रुपये, पाम ऑयल 8800 रुपये और वनस्पति तेल 11333 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।
कड़वा सत्य