नयी दिल्ली 30 जुलाई (कड़वा सत्य) विशेष रसायनों में वैश्विक अग्रणी लुब्रीजोल कॉर्पोरेशन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 120 एकड़ का प्लॉट खरीदने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वह एक नया विनिर्माण संयंत्र बनाने की योजना बना रही है, जो शुरू में क्षेत्र के बढ़ते परिवहन और औद्योगिक द्रव बाजारों का समर्थन करेगा। इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में लगभग 20 करोड् डॉलर का निवेश प्रस्तावित है, जो भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, और क्षेत्र में पहले से प्रतिबद्ध निवेश पर आधारित है।