बेरूत, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) लेबनान-इजरायल सीमा के पास लेबनानी कस्बों और गांवों पर इजरायली छापे में मंगलवार को एक हिजबुल्लाह लड़ाका मारा गया और चार नागरिक घायल हो गए। लेबनानी सूत्रों ने ‘डेस्क’ को यह जानकारी दी।
चिकित्सा सूत्रों ने ‘डेस्क’ को बताया कि टेबिनिन सरकारी अस्पताल में चार घायल नागरिक आए, जिनमें दो सीरियाई महिलाएं भी शामिल है। ये लोग दक्षिणी लेबनान के एक सीमावर्ती शहर में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में घायल हो गए थे।