बेरूत, 13 फरवरी (कड़वा सत्य) लेबनानी-इजरायल सीमाओं पर टकराव में सोमवार को हिजबुल्लाह के दो लड़ाके और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) आंदोलन की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड के दो सदस्य मारे गए और पांच घायल हो गए। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
गुमनाम रूप से बात करने वाले सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के 11 कस्बों और गांवों पर 18 इजरायली हवाई हमलों और 21 कस्बों और गांवों पर लगभग 100 गोलों के परिणामस्वरूप यह मौतें हुयी।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने बिरकत रिशा, जेबदीन, रुवैसत अल-आलम, राडार, अल-समाका और अल-मनारा और अविविम बस्ती सहित इजरायली साइटों पर कई हमले किए।
लेबनान-इज़रायल सीमा पर 8 अक्टूबर, 2023 से तनाव बढ़ गया है, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने पिछले दिन इज़रायल पर हमास के हमले के समर्थन में इज़रायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे थे। जिसके जवाब में इज़रायल ने दक्षिण-पूर्व लेबनान की ओर भारी तोपखाने से गोलीबारी की।
सैनी
/डेस्क