बेरूत, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार को लेबनान के दक्षिणी शहर गाजीह में मिसाइलों से कई ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। यह जानकारी सिन्हुआ ने मंगलवार को लेबनानी सैन्य सूत्रों के हवाले से दी।
लेबनान के दक्षिणी शहर सिडोन से सटा हुआ गाजीह शहर राजधानी बेरूत से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। सूत्रों ने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने चार हवाई हमले किए, जिनमें दो हमलों में अल-राय निजी अस्पताल के पीछे औद्योगिक क्षेत्र को निशाना बनाया गया जबकि दो अन्य हमलों में एक सुपरमार्केट के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया गया।
सूत्रों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को निशाना बनाने वाले दो हमलों में बिजली जनरेटर बनाने वाला एक कारखाना नष्ट हो गया गया जबकि एक एक अन्य हमले में टायर फैक्ट्री और आसपास की दस दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, सुपरमार्केट के आसपास के क्षेत्र में हुए दो हमले में लोहा और एल्यूमीनियम निर्माण कारखाना नष्ट हो गया जबकि छह वाणिज्यिक स्टोर क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हमले में सीरियाई श्रमिकों का आश्रय स्थल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। लेबनान के सैन्य सूत्रों के अनुसार, हमले के कारण लगी आग बुझाने के दौरान नागरिक रक्षा दल के दो सदस्य भी घायल हो गए।
लेबनान के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सोमवार को, इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में छह ठिकानों पर 11 हमले किए, जिसमें चार घर नष्ट हो गए और 20 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
दूसरी तरफ, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले लेबनानी क्षेत्र में अल-समाका, रडार और रामथा साइटों सहित कई इजरायली क्षेत्रों पर हमला किया, जिससे कई हताहत हुए।
लेबनान-इज़राइल सीमा पर 08 अक्टूबर, 2023 से तनाव में बढ़ोत्तरी हुई है, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल पर हमास के समर्थन में इज़राइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिसका जवाब इज़राइल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान में तोपखाना दागकर दिया।
लेबनान के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्ला और इजरायल के बीच टकराव में लेबनान के 302 लोग मारे गए हैं, जिनमें 205 हिजबुल्ला सदस्य और 57 नागरिक शामिल हैं।
अभय