बेरूत 17 जुलाई (कड़वा सत्य) लेबनान के दक्षिणी टायर जिले के उम्म अल-तुत शहर पर मंगलवार को इजरायली हवाई हमले में सीरिया के तीन बच्चे मारे गए।
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमान ने उम्म अल-तुत में एक कृषि क्षेत्र में एक घर पर हवा से सतह पर मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं। हमले में सीरिया के तीन बच्चों की मौत हो गई एवं घर नष्ट हो गया और आसपास के खेत को नुकसान पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर को लेबनान के दक्षिणी सीमा क्षेत्र में चार शहरों और गांवों को निशाना बनाकर इजरायली युद्धक विमानों ने कुल पांच हवाई हमले किए जिसमें 12 घर नष्ट हो गए और 25 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने यह भी बताया कि इज़रायल ने लगभग 25 गोले दागे जो पूर्वी क्षेत्र के सात कस्बों और गांवों में गिरे और कई जगहों पर आग लग गई।
उल्लेखनीय है कि लेबनान-इज़रायल सीमा पर तनाव आठ अक्टूबर 2023 से बढ़ रहा है जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह ने एक दिन पहले इज़रायल पर हमास के आश्चर्यजनक हमले का समर्थन करने के लिए इज़रायल की ओर रॉकेट दागे थे। इसके बाद इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान की ओर भारी गोलीबारी करके जवाबी कार्रवाई की।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ