अहमदाबाद, 06 जून (कड़वा सत्य) ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (“आईएक्सआईजीओ”) का आईपीओ 10 जून को खुलेगा।
कंपनी की ओर से गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा है कि ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख सात जून शुक्रवार है। प्राइस बैंड 88 प्रति इक्विटी शेयर से 93 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 161 इक्विटी शेयरों के लिये और उसके बाद 161 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।