नयी दिल्ली 25 जून (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर सत्तारूढ जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी इंडिया समूह के बीच आम सहमति नहीं बनने से आजाद भारत के इतिहास में तीसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की स्थिति बन रही है जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से पिछले अध्यक्ष ओम बिरला और विपक्ष की ओर से श्री के सुरेश आमने-सामने हैं।
इसबीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदाें को विहिप जारी किया है कि बुधवार को मतदान के समय सभी सांसद उपस्थित रहें।