नयी दिल्ली 14 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 एवं 18 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों में 370 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिये कार्ययोजना तय की जायेगी और इसके लिये ज़मीनी स्तर तक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
राजधानी के नवनिर्मित भारत मंडपम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सांसद (राज्य सभा और लोक सभा), विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर समिति, अनुशासन समिति, वित्त समिति- चुनाव समिति के सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे।