नयी दिल्ली 04 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर वैश्य समुदाय, ब्राह्मण समुदाय और पूर्वांचल के लोगों का वोट कटवाने या डालने से रोकने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा,“आप के नेताओं ने लगभग 50 विधानसभाओं के चुनाव अधिकारियों को हजारों पूर्वांचलियों, वैश्य और ब्रह्मण समुदाय के वोटरों की सूची दी हैं और कहा है कि यह बताये गये पत्ते पर नहीं रहते या मृत हैं, इसलिए इनको वोट ना डालने दिया जाये।”