नयी दिल्ली, 04 सितंबर (कड़वा सत्य) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट ने वक़्फ़ संपत्ति के रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए वक़्फ़ संशोधन विधेयक को समय की जरूरत बताया और कहा कि इसमें सुधार करना पुनीत कार्य है , इसलिए सभी समुदायों को विधेयक का समर्थन करना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख फैज़ अहमद फैज़ ने कहा कि वक़्फ़ (संशोधन) बिल 2024 समय की आवश्यकता है और मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के हित में है। वक़्फ़ संपत्ति का सदुपयोग हो और पुराने कानून के कारण कहीं कोई अप्रासंगिकता न रहे, इसलिए इसमें संशोधन किया जा रहा है। उनका कहना है कि ये संशोधन पुराने घर की मरम्मत की तरह है, जिसके बाद विधेयक ज्यादा प्रासंगिक होगा और पक्षधारकों के अधिकारों की सुरक्षा, वक़्फ़ संपत्ति का संरक्षण और प्रबन्धन बेहतर हो सकेगा।