नयी दिल्ली 29 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला हॉकी टीम का उभरता हुआ सितारा सुनेलिता टोप्पो ने कहा कि चीन के खिलाफ मैच को लेकर मन में हुई घबराहट और अपने प्रदर्शन पर संदेह वरिष्ठों की सलाह पर ध्यान केन्द्रित करने से दूर हुए।
हॉकी इंडिया के अनुसार राष्ट्रीय टीम के लिए तीन फरवरी को अपना पहला मैच खेलने से पहले अपनी भावनाओं को याद करते हुए सुनेलिता ने यह बात कही। उन्होंने कहा, “शुरुआत में, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैंने भुवनेश्वर और राउरकेला में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में भाग लेने वाली टीम में जगह बना ली है। जब मुझे पता चला कि मैं अपना पहला मैच चीन के खिलाफ खेलूंगी तो मुझ पर घबराहट हावी हो गई। पहली सीटी बजने तक मैं सोचती रही कि क्या मैं राष्ट्रीय टीम के लिए अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करूंगी। हालाँकि, खेल शुरू होने के बाद मैंने मैच से पहले अपने वरिष्ठों द्वारा दी गई सलाह पर ध्यान केंद्रित किया और इससे मेरे सभी संदेह दूर हो गए।”